एक जोत सेवा समिति ने लडक़ी की शादी पर राशन सामग्री की भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक जोत सेवा समिति जगतपुरा होशियारपुर के सरप्रस्त समाज सेवी कुलदीप सिंह पत्ती की अगुवाई में एक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें एक लडक़ी की शादी में समिति की तरफ से 8 हजार रुपए की राशन सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर पूर्व प्रिंसीपल जमना दास ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर अपने विचार पेश करते हुए कुलदीप सिंह पत्ती ने कहा कि समाज सेवा करने के लिए बहुत अधिक धन की जरुरत नहीं होती, बल्कि मजबूत इच्छा शक्ति की जरुरत होती है। समिति के प्रधान विजय कुमार मोदगिल ने समिति द्वारा किए गए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

Advertisements

समिति के सरप्रस्त कुलदीप सिंह पत्ती ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि समिति की तरफ से जल्दी ही पक्षियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए ’’पानी के कुंडे’’ पेड़ों तथा घरों में उपलब्ध करवाये जाएंगे। इस अवसर पर समिति के महासचिव जरनैल सिंह धीर, जसवंत सिंह जंडी ने भी अपने विचार पेश किए। इस अवसर पर जसवीर सिंह भट्टी, कुलविंदर कौर, सिमरन, मधु शर्मा, सुनैना, जस्सी, अमरजीत सिंह, राज कुमार, अजय डडवाल, त्रिलोक मट्टू, सुरिंद्र मट्टू, नम्बरदार सुरिंद्र सिंह, मनजीत सिंह लक्की, हरिदेव माना आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here