डिप्टी कमिशनर द्वारा 38 स्कूलों का सवच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मान

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी द्वारा शुक्रवार को ज़िले के 34 सरकारी एवं चार प्राईवेट सकूलां को सर्वात्उतम जल और सैनीटेसन प्रबंधन के लिए सवच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-2022 से सम्मानित किया गया। स्कूलों को सरटीफिकेट बांटते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में सवच्छता एवं सफाई अभ्यासों में उतमता को मानता देने, प्रेरित करने और मनाने के लिए सवच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरूआत की गई थी। उन्होंने बताया कि सकूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सवच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूलों से ऐंटरियां माँगी गई थी। घनश्याम थोरी ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 764 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राईवेट सकूल योग थे और जलंधर में 83 मुलांकणकरताओं द्वारा सर्वेक्षण किया गया, जिनमें से ज़िला स्तरीय कमेटी द्वारा 34 सरकारी एवं चार प्राईवेट स्कूलों समेत 38 स्कूलों का चयन किया गया।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि इस पहलकदमी के तहत इन स्कूलों के अधिकारियों को स्कूलों में पानी एवं सैनीटेसन सुविधाओं में सुधार करने के इलावा बच्चों में सवच्छता अभ्यासों कों उत्साहित करने के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि स्कूलों की कारगुज़ारी का मुल्यांकन छे उप-श्रेणियों में किया गया है, जिनमें पीने वाला पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन एवं रख-रखाव, समर्रथय निर्माण एवं कोविड-19 से सबंधी तैयारी और रिसपांस शामिल हैं। स्कूलों के प्रबंधकों को पुरस्कार मिलने पर मुबारकबाद देते हुए डिपटी कमिश्नर ने कहा कि उनके द्वारा की प्राप्तीयां अन्यों के लिए प्रेरना स्रोत बनेगी। इस अवसर पर डिप्टी डी.ई.ओ. राजीव जेसी एवं जी.ऐस. मुलतानी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here