लांयस क्लब होशियारपुर प्रिंस ने करवाया क्रिकेट टूर्नामैंट

-सांई क्लब ने आनंदगढ़ क्लब को 10 विकट से हराकर जीता शहीद भगत सिंह कप
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू लांयस क्लब होशियारपुर प्रिंस के मैंबरों ने डिस्टिक चेयरमैन स्पोट्र्स लायन रणजीत सिंह राणा की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस को समर्पित दूसरा क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैंच में सांई क्लब ने आनंदगढ़ क्लब को हराकर जीत प्राप्त की। साई क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आनंदगढ़ क्लब ने 43 स्कोर बनाए जिसमें हीरा ने 19 स्कोर बनाए और सांई क्लब के के गेंदबाज ब्रैट ली ने 2 ओवरों में 8 स्कोर देकर 4 खिलाडिय़ों को आऊट किया। जबाव में साई क्लब ने दीपू के 27 स्कोरों की मदद के साथ 10 विकेटों के साथ जीत प्राप्त की।

Advertisements

मैन ऑफ दा मैच व मैन आफ का सीरिज का खिताब सांई क्लब के खिलाड़ी दीपू को दी गई। बैस्ट बालर का खिताब ब्रैट ली व बैस्ट बैटसमैन का खिताब चरनजीत चन्नी को दिया गया। टूर्नामैंट का उदघाटन लायन रणजीत सिंह राणा कीे बेटी सहजप्रीत कौर द्वारा किया गया। टूर्नामैंट के अलग-अलग मैचों में समाज सेवी संजीव कुमार, राकेश, लवली, कुलविंदर हुंदल, बलविंदर बिंदी पार्षद, रमनदीप कौर प्रिंसीपल गार्वनमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल खुवासपुर-हीरा व स्कूल स्टाफ मुख्यातिथि रहे।

इस अवसर लायन गुरमीत सिंह मक्कड़, लायन परमजीत सिंह चावला, लायन संदीप गर्ग, लायन कैलाश सिंगला, लायन हरदीप सिंह खडक़ा, लायन जी.एस. सेठी, लायन तेजवीर धारीवाल, लायन तरलोचन सिंह, लायन सोमनाथ, लायन जतिंदर, लायन सुरजीत पाल, कुलदीप धामी, लायन हरदीप सिंह, लायन राजिंदर बांसल, राजेश बांसल, इंद्र बैंस, कुलदीप मान, जहांगीर। अंत में क्लब द्वारा आए हुए सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here