2022-23 सत्र में भी निर्विघ्न जारी रखे जाएंगे समाज सेवी प्रकल्प: प्रधान योगेश चंद्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर की तरफ से क्लब के नए सत्र का आगाज़ नए प्रधान योगेश चंद्र की अगुवाई में अन्नपूर्णा दिवस मनाकर किया गया। इस मौके पर क्लब की तरफ से सिविल अस्पताल में मरीजों को लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर क्लब के पीडीजी अरुण जैन व सहायक गवर्नर राजिंदर मोदगिल विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रधान योगेश चंद्र ने बताया कि क्लब की तरफ से तय सिद्धांतों के तहत क्लब के नए सत्र की शुरुआत सेवा प्रोजैक्ट के तहत अन्नपूर्णा दिवस मनाकर की जाती है। जिसके तहत क्लब सदस्यों के सहयोग से सिविल अस्पताल में मरीजों को रात का खाना खिलाया गया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में भी अलग-अलग प्रकल्प चलाकर समाज सेवी कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सहायक गवर्नर राजिंदर मोदगिल ने कहा कि एक तरफ जहां क्लब सदस्यों द्वारा रोटरी इंटरनैशनल द्वारा तय किए गए कार्यक्रम किए जाते हैं वहीं समस्त सदस्य सामाजिक जागरुकता हेतु भी प्रयासरत रहते हैं।

Advertisements

मानव सेवा के साथ-साथ पर्यावरण सेवा को भी मुख्य रखा जाता है और इस बार भी बरसात के दिनों में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण करके हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा। श्री मोदगिल ने लोगों से अपील की कि वे बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और बड़े होने तक उनकी देखभाल को भी यकीनी बनाएं। प्रोजैक्ट चेयरमैन विशाल सैनी ने आए हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी प्रोजैक्टों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धर्मानुसार हमें अपनी कमाई का 10 प्रतिशत भाग सेवा कार्यों में लगाना चाहिए ताकि जरुरतमंदों की मदद हो सके। इस अवसर पर रोटेरियन विशाल सैनी, स्नेह जैन, रवि जैन, अशोक जैन, ओम कांता, टिमाटनी आहलुवालिया, लैम्पी आहलुवालिया, तरनजीत कौर, नरेश जैन, विशाल सैनी, संजीव कुमार, चंदन सरीन, डा. शुभकरमजीत बावा के अलावा बल बल सेवा सोसायटी से हरकिशन काजला, दिलावर सिंह, मनमोहन सिंह, गुरबचन सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here