किसानों से उन्हें करवाए गए नुकसान व परेशानी के लिए माफी मांगे भगवंत मान: भाजपा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व मेयर शिव सूद, पाल सिंह,अश्विनी गैंद,शरद सूद  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि नौटंकी,कमेटी तथा चुटकुले सुनाते – सुनाते लोगों को गुमराह करके आम आदमी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री बने भगवंत मान ने बिना तकनीकी जानकारी के किसानों को मूंगी की फसल बीजने की सलाह देकर बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए थे। उनके नतीजे आने के बाद किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं । मूंगी की फसल ना ही अच्छी क्वालिटी की हुई तथा ना ही अच्छी मात्रा में हुई और उसका एमएसपी पर केवल मात्र 15 परसेंट ही सरकार खरीद पाई । मुंगी उत्पादक किसान भगवंत मान की सलाह पर चलकर भारी नुकसान तथा परेशानी की हालत में है तथा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब का किसान इतना नलाईक नहीं था कि उसे पता ही नहीं था कि मूंगी की फसल बीजने पर उसे लाभ होगा या  नहीं । परंतु मुख्यमंत्री द्वारा दबाव तथा लालच देकर किसानों को संकट में डाला गया ।इसलिए भगवंत मान को किसानों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए ।

Advertisements

श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि इस फैसले की शर्मिंदगी से बचने के लिए भगवान  मान ने मुंगी उत्पादकों के लिए सरकारी खजाने से राहत की जो घोषणा की है ।वह सूबे के बेकसूर टैक्स द्ताओं की जेब से जाने वाले टैक्स में से दी जा रही हैं ,जो कि सूबे में विकास के लिए खर्च किया जाना था ।भाजपा नेताओं ने कहा कि अपनी गलत सलाह के लिए भगवंत मान को अपनी जेब से मूंगी किसानों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए ना कि सूबे को चलाने के लिए लिए गए हजारों करोड़ों रुपए के कर्जे में से ।भाजपा नेताओं ने कहा कि होशियारपुर के गांव बसी गुलाम हुसैन में मुगी उत्पादक किसानों के साथ बैठक में उनकी व्यथा सुनने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए हित में मोदी सरकार द्वारा चलाई गई स्कीमों के अंतर्गत उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है तथा उनके मुद्दे उठाती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here