एसोसिएसशन की शिकायत का मानवाधिकार आयोग ने लिया कड़ा नोटिस

president-harjit-singh-matharu-welcome-human-right-commission-decosion.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट जोसफ कॉनवैंट स्कूल की पेरेंटस एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह मठारू ने पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा डायरैक्टर जनरल स्कूल एजूकेशन पंजाब को नोटिस जारी किए जाने का स्वागत किया है।

Advertisements

गौरतलब है कि पिछले दिनों होशियारपुर सेंट जोसफ कॉनवैंट स्कूल ने 2018-19 शैक्षिक स्तर में बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए बस सुविधा प्रदान करने से इंकार का जो फरमान जारी किया था उसके विरोध में पेरेंटस एसोसिएशन ने पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के पास स्कूल के इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी।

उसका संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने डायरैक्टर जनरल स्कूल एजूकेशन को इस मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। मठारू ने आयोग के इस फैसले का धन्यवाद किया और आशा की कि डायरैक्टर जनरल एजूकेशन इस मामले में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और अभिभावकों के अधिकारों को देखते हुए निष्पक्ष जांच कर इसकी रिपोर्ट आयोग को सौंपगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here