गांव सराई स्कूल में वातावरण की शुद्धता के लिए 80 पौधे लगाए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वातावरण की शुद्धता के लिए पंजाब सरकार द्वारा पेड़ लगाओ स्कीम के अंतर्गत जिला मुखी कर्नल मलूक सिंह था सीनियर सुपरवाईजऱ सूबेदार मेजर प्रवीण कुमार के दिशा निर्देशानुसार कलस्टर 3 के इंचार्ज सूबेदार मेजर अशोक कुमार पटियाल जीओजी तथा उनकी सहयोगी टीम के प्रतिनिधि संतोख सिंह, मनजीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, श्रृंगारा सिंह, जीवन लाल, सतनाम सिंह, शमशेर सिंह, रकेश कुमार, अश्वनी कुमार, रणजीत सिंह तथा अमरीक सिंह ने एक जुट हो कर गांव सराई के सरकारी एैलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल में छायादार, फूलदार तथा फलदार 80 पौधे लगाये।

Advertisements

इस अवसर पर गांव के मुख्य प्रतिनिधि रिटायर्ड एस.डी.ओ. दिलबाग राये, स्कूल की मुख्याध्यापिका रेनू, गांव की सरपंच बिंदू रानी, पंच मधु बाला तथा पूर्व पंच कमलेश कुमारी उपस्थित थे। कलस्टर 3 के ंइचार्ज सूबेदार मेजर अशोक कुमार पटियाल द्वारा आये हुए गणमान्यों को तथा स्कूल के विद्यार्थियों को पौधों की देख रेख तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। गांव के सहयोगी गणमान्यों द्वारा जीओजी टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here