12-17 आयु वर्ग की कोविड बचाव संबंधी दूसरी डोज बनाई जाए यकीनी: संदीप हंस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने आज समूह विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में चल रहे विकास कार्र्यों में तेजी लाए ताकि लोगों को समय पर सुविधाएं प्रदान की जा सके। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में मासिक बैठक के दौरान अलग- अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री दरबारा सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री शिवराज सिंह बल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कोविड-19 बचाव संबंधी 12-14 व 15-17 आयु वर्ग की दूसरी डोज लगवाना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों के विद्यार्थियों की दूूसरी डोज लगाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने जिले के ओवरआल 99.07 संस्थागत प्रसव पर तसल्ली जाहिर करते हुए कहा कि यह यकीनी बनाया जाए कि डिलीवरी घरों पर न होकर अस्पतालों में हो। उन्होंने कहा कि आयुष्यमान भारत मुख्य मंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत अब तक 4 लाख 68 हजार 523 कार्ड बनाए जा चुके हैं और 55739 मरीजों का विभिन्न बीमारियों संबंधी कैशलैस इलाज करवाया जा चुका है।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला वासियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिए टीमों को घर-घर भेज कर डेंगू का लारवा चैक करना यकीनी बनाया जाए, ताकि डेंगू के मच्छर को पैदा होने से पहले ही रोका जा सके। उन्होंने कहा कि तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम  के अंतर्गत कार्रवाई तेज करते हुए इसका उल्लंघन करने वालों के चालान किए जाए, इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर भी अपनी इंस्पेक्शन बढ़ाते हुए कार्रवाई यकीनी बनाए। उन्होंने सेवा केंद्रों में दी जा रही अलग-अलग सेवाओं का जायजा लेते हुए कहा कि जिला वासियों को यह सेवाएं सुचारु ढंग से मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी पेंडेंसी दूर करते हुए समय पर अपनी सेवाएं दें ताकि लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।


श्री संदीप हंस ने संबंधित विभागों से लिंक रोडस का जायजा लेते हुए कहा कि लिंक रोड के किनारों पर बरम बनाना यकीनी बनाया जाए ताकि सडक़ हादसों को रोका जा सके। उन्होंने किसानों व जमीन मालिकों को अपील करते हुए कहा कि वे सडक़ों के किनारे बरम बनाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने संबंधित विभाग से मंडी बोर्ड, पंजाब निर्माण, कंडी क्षेत्र, नाबार्ड स्कीम के अंतर्गत बनाए जा रहे लिंक रोड्स का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शुरु किए विकास कार्य समय पर किए व विभाग आपसी तालमेल जरुर रखें। उन्होंने किए हुए विकास कार्यों का उपयोगिता सर्टिफिकेट भी समय पर जमा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट राशन कार्ड, वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड, स्मार्ट विलेज कैंपने, मगनरेगा, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत, यू.आई.ई.पी, पी.एम.ए.वाई आदि अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here