आज़ादी बचानी है तो खनिज बचाएं: तलवाड़

-साइकिल रैली निकालकर दिया ईंधन बचाने का संदेश
होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू। आज़ाद भारत में हमें सभी वो सुविधाएं मिली हैं जिससे जीवन आरामदायक व्यतीत हो सके। अगर एक दिन ये सुविधाएं अस्थायी तौर पर बंद हो जाएं तो हाहाकार मच जाता है। ऐसे में अगर यह सुविधाएं सदैव के लिए बंद हो जाएं तो आज़ादी की भावना को गुलामी में तबदील होते समय नहीं लगेगा।

Advertisements

उक्त शब्द यूथ डिवेल्पमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व उपचेयरमैन संजीव तलवाड़ ने वार्ड-4 की पार्षद नीति तलवाड़ की प्रेरणा से बच्चों निकाली गई साइकिल रैली दौरान कहे। इस मौके पर संजीव तलवाड़ ने कहा कि अगर हमने इस आज़ादी का आनंद सदैव मानना है तो आज से ही खनिजों का सदुपयोग करना शुरु करना होगा। उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए बहुत से प्रयास चल रहे हैं, जोकि नाकाफी हैं। अब इसके साथ-साथ तेल बचाने के प्रयास भी शुरु करने होंगे।

उन्होंने कहा कि माह में कम से कम एक दिन हमें अपनी गाडिय़ां छोड़ साइकिल का इस्तेमाल करना चहिए, जिससे ईंधन तो बचेगा ही साथ ही पर्यावरण की संभाल और स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा।इस मौके पर बच्चों ने मोहल्ले में साइकिल रैली निकालकर बड़ों को खनिज बचाने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here