गांव बाहोवाल में लायंस क्लब समर्पण एक्टिव व अंबेडकर सेना द्वारा फुटबाल टूर्नामैंट आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायंस क्लब होशियारपुर समर्पण एक्टिव द्वारा अंबेडकर सेना होशियारपुर के सहयोग से गांव बाहोवाल में दूसरा नाईट फुटबाल टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामैंट में क्षेत्र की प्रसिद्ध टीमों ने भाग लिया। 15 दिन तक चले इस टूर्नामैंट में क्षेत्र के हजारों लोगों ने खेल का लुत्फ उठाया। टूर्नामैंट का फाइनल हिमाचल और पंजाब की लड़कियों के बीच हुआ। जिसमें हिमाचल की लड़कियों ने न सिर्फ 1-0 से मैच जीत लिया, बल्कि दर्शकों का भी मन मोह लिया। पुरुषों के फाइनल में गांव भुल्लेवाल राठां और धमाई में बेहद रोमांचक और रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें गांव भुल्लेवाल राठां की टीम ने पनैल्टी किक से 5-3 से जीत दर्ज की। इस मौके पर रिटा. जसटिस गौरव दत्ता और सोनिया मान किसान मजदूर यूनियन के नेता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर संत केवल सिंह चकर खुरालगढ़ साहिब, संत सतनाम दास डेरा महदूदां ज्योति परोवाल, मीन कुमारी इंचार्ज महिला विंग चब्बेवाल भी उपस्थित थे और खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया।

Advertisements

इलाके की संगतों एनआरआई भाईयों के सहयोग से टूर्नामैंट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल को अपनाने के लिए कहा। अगर हमारे मैदान आबाद रहेंगे तो जवानी आबाद रहेगी। इस टूर्नामैंट में अंबेडकर सेना पंजाब की टीम का बहुत बड़ा योगदान था। इस मौके पर सेना के प्रधान कुलवंत भुनो के प्रयासों से टूर्नामैंट सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर लायन एसपी जाखू, लायन महिंदरपाल सिद्धू सचिव, लायन गुलशन नंदा कैशियर,लायन अजीत सिंह पीआरयू, लायन अजय कुमार जेजोन, लायन मोहनलाल, लायन एडवोकेट मुकेश बग्गा क्लब की ओर से लायन अनुज साहनी, लायन मनदीप पंडित, लायन अजीत सिंह उपस्थित थे। अंबेडकर सेना के अध्यक्ष कुलवंत सिंह भुनो ने टूर्नामैंट का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर आर.आर भाटिया, प्रिं. सरबजीत सिंह, सरपंच दलजीत कौर, मस्तान सिंह सोनालीका आदि सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मंच के संचालक मोहनलाल हल्लूवाल ने बाखू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here