गरीबों के मुंह से सरकारी राशन का निवाला छीनने वालों के खिलाफ हो विजिलेंस जांच: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूरे होशियारपुर  में डीपू पर मिलने वाले सस्ती गेहूं पर अब 11  परसेंट कट लगने से गरीब जनता में हाहाकार मची हुई है। डिपू  होल्डर भी अपनी मन मर्जी या  पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर कनक बांट देते हैं। जिससे जरूरतमंद व गरीब लोग अपने हक की गेहूं से वंचित है।  

Advertisements

आजकल डिपू पर कनक लेने आये लोग  आमतौर पर अपनी कारों व अन्य वाहनों  पर देखे जा सकते हैं, किंतु जिनको गेहूं नहीं मिलती वह दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं तथा कोई भी उन्हें पल्ला नहीं पकड़ा रहा। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, यशपाल  शर्मा, गरजीत सिंह  सूरी, मलकीत सिंह,बाबा  कुलजीत सिंह  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गरीब लोगों के मुंह से सरकारी राशन का निवाला छीनने वालों के खिलाफ विजिलेंस जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आए व गरीबों को राशन मिले।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के 80 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करवा रही है, परंतु इसका लाभ अपने प्रभाव के कारण अमीर लोग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली  कांग्रेस सरकार के समय जन प्रतिनिधियों को नीले कार्ड बनाने के लिए स्टिकर जारी किए गए थे।  जिसका जमकर दुरुपयोग किया गया तथा वोट  खींचने का माध्यम बनाया गया।  भाजपा तथा आम आदमी पार्टी  दोनों ने ही स्टीकरओं के जरिए गलत  लोगों के कार्ड बनाए जाने की जांच की  मांग उठाई थी।  जहां तक की सरकार बदलने के बाद भी कांग्रेसियों ने पुराने पड़े स्टीकरों  से कार्ड बना कर दिए। जिससे कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कोटे से अधिक कार्ड  गलत तौर पर अपने चहेतों के बना दिए गए हैं।  

जिसके कारण उसका खामियाजा गरीब लोग भुगत रहे हैं. इस स्थिति में डीपू  होल्डरों  को मनमर्जी करने का मौका मिलता है कि वह चाहे किसी को गेहूं दे चाहे ना दे। भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व खाद्य सप्लाई मंत्री आशु के खिलाफ दो हजार करोड़ के अनाज घोटाले के साथ स्टीकरओं द्वारा लोगों के कार्ड बनाए जाने के मामले की जांच भी सीबीआई द्वारा करवाई जाएगी तो इस महा घोटाले की परतें  खुल कर सामने आ जाएगी। उन्होंने पूर्व तथा मौजूदा दोनों सरकारों द्वारा गरीबों के हितों का ध्यान ना रखने पर उनकी कार्यप्रणाली की घोर निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here