भंगी चोअ में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: मेयर सुरिंदर कुमार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शहर के अलग-अलग स्वयंसेवी संगठनों, स्कूलों/कालेजों के वालंटियरों के सहयोग से नगर निगम होशियारपुर द्वारा 8 से 24 फरवरी 2023 तक चलाए जा रहे भंगी चोअ की सफाई अभियान के अंतर्गत धोबी घाट रोड की सफाई की गई एवं साफ किए गए स्थान पर पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया। इस दौरान दून पब्लिक स्कूल होशियारपुर के विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ ने इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया और शहरवासियों को शहर को साफ रखने का संदेश दिया।

Advertisements

दून पब्लिक स्कूल होशियारपुर के विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा

इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल (आईएएस), सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी भी मौजूद थे। मेयर ने शहरवासियों से अपने शहर को साफ रखने की अपील की व कहा कि भंगी चोअ क्षेत्र में अगर कोई कूड़ा फेंकता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, जनक राज, राजेश कुमार व एम.आई.एस. गौरव कुमार शर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here