मां भामेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर भाम में वार्षिक मेला 29 से 31 जुलाई तक चलेगा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मां भामेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक मेला 29 से 31 जुलाई तक चलेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए मां भामेश्वरी सेवक पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने बताया कि वार्षिक मेला बहन विनोद कुमारी जी चेयरमैन भामेश्वरी मिशनरी ट्रस्ट मंदिर भाम जी की देख-रेख में चलता है। इस वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु है और देश विदेशों से पहुंचते है। होशियारपुर से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर गांव भाम में मां भामेश्वरी का मंदिर है।

Advertisements

मां भामेश्वरी देवी मंदिर को पारंपरिक माता काली का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई 2022 को प्रभात फेरी तथा झंडे की रस्म की जाएगी। 30 जुलाई को हवन यज्ञ, पूर्णाहुति, कन्या पूजन तथा लंगर लगाया जाएगा। 31 जुलाई को कवालिया का कार्यक्रम चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here