जिला संघर्ष कमेटी ने चिंतपूर्णी मार्ग पर मीट दुकानें व शराब ठेके बंद करवाने की मांग की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हिन्दुओं की आस्था का किस कदर मज़ाक उड़ाया जा रहा है, टांडा रोड बिजली बोर्ड के पास लगे मीट के खोखों पर चिन्तपूर्णी माता के मेलों की प्रवाह किये बगैर शरेआम रात के समय मुर्गे काट कर बेचे जा रहे हैं और शराबी शराब पी रहे हैं। इन लोगों पर क्या कोई हुक्म लागू नही होता। हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुये तत्काल रूप से यह मीट बेचनें वालों को बन्द करवाया जाये। हैरानी की बात है कि बाहर से आ रहे श्रद्धालु जो इधर से गुजऱ रहे हैं उनकी आस्था को आघात पहुंचाया जा रहा है। इस बात का प्रगटावा जि़ला संघर्ष कमेटी व बी.जे.पी. लोकल बाडी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने किया।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि होशियारपुर शहर एक पवित्र धरती है और होशियारपुर निवासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हर साल लाखों श्रद्धालु यहां से गुजऱ कर माता चिन्तपूर्णी के दर्शन करते हैं। यह तो खुद ही इन्हें सोचना चाहिए कि वो कुछ दिनों के लिये ऐसे काम न करें जिससे किसी धर्म को आघात पहुंचे। एक तरफ तो भगत लंगर लगा कर पुन्य कमा रहे हैं दूसरी तरफ जीव हत्या करके कई पाप कमा रहे हैं। प्रशासन को हिन्दुओं की भावना को समझते हुये यह बंद करवाना चाहिए। कर्मवीर बाली ने लंगर लगवाने वाले भगतों से अपील करते हुये कहा कि माता जी के पवित्र रास्ते को साफ रखा जाये, कूड़ा-कर्कट न फैंका जाये। इस अवसर पर नरिन्दर सिंह, उत्तम सिंह, गुड्डू सिंह, विधा भूषण, नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here