लंगर में यथाशक्ति दान देने से मन को मिलती है शान्ति: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए चाय, पकौड़े तथा फलों का लंगर लगाया गया, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर को ग्रहण किया और ’’जै माता दी ! जै माता दी!’’ के जयकारे लगते रहे। इस अवसर पर कर्मवीर बाली जि़ला संघर्ष कमेटी व लोकबाडी सैल बी.जे.पी. के प्रधान ने माता के दरबार में नतमस्तक होकर हाज़री लगवाई ।

Advertisements

इस लंगर में कर्मचन्द्र, सुभाष दत्ता, डॉ. जतिन्दर दत्ता व अन्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि लंगर जब भी कहीं भी लगे यथाशक्ति दान देना चाहिए इससे मन को शान्ति मिलती है और हाजरी भी लग जाती है। अपनी नेक कमाई से इंसान को पावन अवसर पर सेवा भी करनी चाहिए और दान भी करना चाहिए जिससे घर में खुशहाली आती है और पापों का नाश हो जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here