स्कूलों की जिला स्तरीय एथलेटिक मीट शुरू

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- पंडित जी। ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल राजकीय कॉलेज टांडा में स्कूलों की जिला स्तरीय एथलेटिक मीट शुरू हो गई। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल की अगुवाई में कनवीनर एथलेटिक मीट प्रिंसीपल इंदरजीत सिंह की देख रेख में हो रहे खेल आयोजन का उदघाटन विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया। इस मौके विधायक गिलजियां ने जिले से आये खिलाडिय़ों और प्रबंधको को शुभकामनाए देते कहा के खेलों और खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए सरकार और वो खुद हल्के में संजीदा प्रयास कर रहे है। राजकीय कॉलेज टांडा में सहूलत सम्पन्न खेल स्टेडियम बनाना उनका पहला प्रोजेक्ट है।

Advertisements

उन्होंने इस मौके खेल और खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए खेलो से जुड़े अधिआपको और क्लबों को सुझाव देने की अपील की जिसपर काम हो सके। इस मौके शिक्षा विभाग की और से डी.ई.ओ. मोहन सिंह लेहल ने विधायक संगत सिंह गिलजियां और उनकी टीम को सम्मानित किया। खेलो में अंडर 19 लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में डी.ए.वी. स्कूल टांडा की जसप्रीत कौर पहले स्थान पर रही, डॉ. अमीर सिंह कालकट मेमोरियल स्कूल उड़मुड़ की दो बहने बलजिंदर कौर और दविंदर कौर दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में पब्लिक खालसा स्कूल कंधाला जट्टा की रोजप्रीत कौर पहले स्थान पर रही , दसूहा की असतान कौर दूसरे और हरियाणा की महिमा तीसरे स्थान पर रही।

400 मीटर दौड़ में पब्लिक खालसा स्कूल कंधाला जट्टा की रोजप्रीत कौर प्रथम रही डी.ए.व. स्कूल टांडा की अनामिका दूसरे और पंडोरी खजूर की अवलीन तीसरे स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में डी ए वी टांडा की अनामिका पहले डी ए वी की ही जसविंदर कौर दूसरे और गढ़दीवाल की बलजिंदर कौर तीसरे स्थान पर रही। अंडर 19 लडक़ो के 100 मीटर दौड़ में बागपुर स्कूल का राम जिदाश पहले , भुंगा का अमरिंदर सिंह दूसरे और गढ़दीवाल का कमलजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहा।

इस मौके ए.ई.ओ दलजीत सिंह, सचिव अजैब सिंह, ओंकार सिंह धुग्गा, जतिंदर पाल सिंह, गुरदेव सिंह , जगजीत सिंह, दीपक सोंधी, राम लाल, हरी कृष्ण सैनी, गोवर्धन कुमार, सिमरन सैनी, कोच कुलवंत सिंह, हरदीप साबी, सुखविंदरजीत सिंह बीरा, गुरसेवक मार्शल, जगजीवन जग्गी, रविंदर पाल सिंह गोरा, राकेश बिट्टू, सुरिंदर जीत सिंह बिल्लू, पवनदीप सिंह भेला, जीवन कुमार बबली, अनिल पिंका, सोम दत्त संगर , बिल्लू सैनी, रेशम सिंह समूह स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here