युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने में सराहनीय योगदान के लिए ले. कृष्ण गोपाल का सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी स्कूल शेरगढ़ में कार्यरत अंग्रेजी के लेक्चरर कृष्ण कुमार को उनके द्वारा युवाओं को नशे व अन्य बुराईयों से बचाने में दिए जा रहे बहुमूल्य योगदान के लिए जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उन्हें प्रशंसा पत्र भेंट करके सम्मानित किया।

Advertisements

गौरतलब है कि लेक्चरार कृष्ण गौपाल की तरफ से बच्चों एवं युवाओं को नशे से बचाने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में सराहनीय योगदान डाला जा रहा है तथा इन्होंने मुहिम के तहत स्कूलों में बच्चों के ग्रुप बनाकर उन्हें इस बुराई से दूर रहने की प्रेरणा दी जा रही है। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी तथा प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा जब भी कृष्ण गोपाल की किसी मुहिम के तहत ड्यूटी लगाई गई, उन्होंने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ उसे सफलता का जामा पहनाया। सरकार द्वारा उन्हें सम्मान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपना कर्तव्य एवं सरकार द्वारा सौंपी जिम्मेदारी को इसी प्रकार मेहनत के साथ निभाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here