शहर में लम्पी संक्रमित लवारिस गऊधन को बचाने के लिए ठोस कदम उठाये जिला प्रशासन: अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लवारिस गऊधन को लम्पी स्किन बीमारी से बचाने के लिए काफी खुली जगह का प्रबन्ध जल्द करें जि़ला प्रशासन। सारे शहर भर से पीडि़त गऊधन को पकड़कर उस जगह तक पहुंचाने का कार्य करने में प्रशासन की पूरी मदद करेगी हमारी नई सोच संस्था, उक्त विचार संस्था संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद द्वारा गऊधन को बीमारी से दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद साथियों से विचार करने के बाद कहे। उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन कोई ऐसी जगह का प्रबन्ध करता है तो हमारे पास लवासि गऊधन को उस जगह तक पहुंचाने के लिए कैटल कैचर है जिसकी मदद से हम गऊधन को पकड़ कर उस जगह पहंुचा देंगे जहां पर उसका ईलाज किया जा सकेगा और शहर में घूम रहे लवारिस गऊधन को इस बीमारी से बचाया जा सके और उनका टीकाकरण हो सके। 

Advertisements

गैंद ने बताया कि शहर में काफी मात्रा में बीमारी से संक्रिमत गऊधन घूम रहा है जिनका ईलाज संस्थाओं द्वारा स्वंय किया जा रहा है। अगर जल्द ही इस तरफ ध्यान न दिया गया तो लम्पी स्किन वायरस पूरे शहर में घूम रहे लवारिस गऊधन को चपेट में ले लेगा जिसकी सारी जि़म्मेदारी प्रशासन की होगी। मौके पर मौजूद अमन सेठी, जतिन्दर शर्मा, नीरज गैंद, अजय जोशी, अवतार सिंह धालीवाल, सुभाष नैय्यर, रवि भुल्लर, लक्की चोपड़ा शिवम, मनजोत सिंह आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here