ड्यूटी समय के बाद भी समस्या की गंभीरता को देखते हुए निगम टीम ने मृत जानवरों का करवाया संस्कार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दाना मंडी के भीतर एवं बाहर एक गाय एवं गौधन मृत पड़े थे। उन्हें वहां से उठाकर उनका अंतिम संस्कार करने संबंधी बार-बार कहे जाने के बावजूद किसी ने उन्हें दफनाने आदि की विधि पूरी नहीं करवाई। इस बाबत मेयर सुरिंदर कुमार के ध्यान में सारा मामला लाते ही उन्होंने तुरंत इंस्पैक्टर जनक राज को उन्हें दफनाने की बात कही। देर रात होने के बावजूद एवं ड्यूटी समय पूरा बोने के बाद भी जनक राज ने अपनी टीम सदस्यों को वहां भेजा और उन्हें विधिपूर्वक दफनाया।

Advertisements

जनक राज ने बताया कि इन दिनों लंपी स्किन नामक बीमारी चली हुई है तथा जानवर इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए इसकी चपेट में आकर दम तोड़ रहे जानवरों का संस्कार अति जरुरी है। क्योंकि, वायरस फैलने से यह और जानवरों को अपनी चपेट में ले सकता है। उन्होंने बताया कि इन्हें वहां से उठाकर विधिपूर्वक दफनाने की विधि जेसीबी आप्रेटर विजय कुमार, हैल्पर अजय कल्याण, ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर मोनू एवं हैल्पर प्रदीप सैनी ने पूरी की। निगम टीम को मृत पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए रात के समय कार्य करता देख वहां मौजूद लोगों ने उनकी सराहना की और धन्यवाद किया। क्योंकि पशु 2-3 दिन से मृत पड़े थे और उनके शव सडऩे लगे थे। जिससे वहां पर बदबू उठने से सांस लेना भी दूभर बना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here