आप सरकार के संरक्षण में और सक्रिय हुआ माइनिंग माफिया देश की सुरक्षा के लिए बना खतरा: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद, विजय पठानिया, मीनू सेठी, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, अमरजीत लाडी, संजू अरोड़ा, कृष्ण कतना आदि द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में रेत व बजरी की महंगाई ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावों से पहले पूर्व सरकार पर अवैध माइनिंग तथा माफिया के संरक्षण के दोष  लगाती नहीं थकती  थी तथा पिछली सरकार के समय ₹5 प्रति  फुट तय किए गए  रेट  को भी अति अधिक  बताती थी , परंतु अब आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद रेत व बजरी की महंगाई बहुत बढ़ गई है तथा सरकार द्वारा भी  6  गुना रेट तय कर दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल द्वारा अवैध माइनिंग रोक कर 20000 रुपए इकठे करने का सपना भी   सार्थक होता नहीं दिख रहा और दूसरी ओर जनता रेत, बजरी की महंगाई में  पीस रही है।  

Advertisements

तीक्ष्ण सूद ने कहा कि अवैध माइनिंग  माफिया इतना बेखौफ हो गया है कि जहां 3 फुट  से गहरी माइनिंग  नहीं हो सकती वहां पर 50 फुट से भी गहरी माइनिंग की गई, जिसके परिणाम स्वरूप पठानकोट में चक्की नदी पर बना पुल साधारण सी  बाढ़ से ही बह गया। सूद ने कहा कि अब तो बी.एस.एफ ने भी लिख कर दे दिया है कि सीमा पर अवैध माइनिंग राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा है खतरा पैदा कर रही है। परन्तु  अपने चहेतों की कमाई के लालच के लिए मुख्यमंत्री कोई सख्त कदम उठाने से संकोच कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने अवैध माइनिंग दिए  तुरंत बंद करने के लिए कहा तथा आप  सरकार द्वारा  इसे  संरक्षण  किये जाने की गोर निंदा की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here