प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी स्कीमों से उठा रहे हैं लाभ करोड़ो लाभार्थी: उपदेश अंदोत्रा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अपने दो दिवसीय होशियारपुर जिला के प्रवास के दौरान पंजाब महिला मोर्चा प्रभारी व राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य उपदेश अंदोत्रा ने महिला मोर्चा के भिन्न भिन्न  वर्गों की बैठकों में महिला मोर्चा को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए आवाहन किया। उनके साथ विशेष तौर पर जिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना जैन, जिला प्रभारी राकेश सूद उपस्थि रही। जिला सेक्रेटरी व पार्षद नरिंदर कौर द्वारा आयोजित केंदर की स्कीमों  की लाभार्थियों  की  बैठक में अंदोत्रा ने उन स्कीमों के  द्वारा गरीबों  को लाभ उठाने के लिए किये गए प्रयासों पर चर्चा की।  

Advertisements

उन्होंने पंजाब  सरकार द्वारा केंद्र सरकार की आयुष्मान  योजना जिससे लाखों लोग मुफ्त डॉक्टरी इलाज का लाभ उठा रहे थे को बंद किये जाने पर चिंता व्यक्त की। अर्चना जैन ने कहा कि जिला महिला मोर्चा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग लेता है और आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को जिताने के लिए महिला मोर्चा की अहम भूमिका रहेगी। रजनी सैनी द्वारा समाज में असहाय  तथा पिछड़ी महिलाओं की मीटिंग में अंदोत्रा ने भाग लेते हुए कहा कि मोदी सरकार सबसे गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को देखकर स्कीमें  बनाती है. इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत कौर, अरुणा जैन, शिवानी शर्मा, प्रिया चोपड़ा, सुषमा सेतिया, गुरमिंदर कौर, पूजा सभरवाल आदि  उपस्थित है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here