एनसीसी के ट्रायल दौरान छात्रा सलोनी निवासी कालरा की सेहत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते हुई मौत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। खालसा कालेज गढ़दीवाला में आज उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब एनसीसी के लिए ट्रायल दौरान एक छात्रा की दौड़ के दौरान सेहत खराब हो गई। जिसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान सलोनी (19) पुत्री शिंगारा सिंह निवासी गांव कालरा के रुप में हुई है। जानकारी अनुसार कालेज में 12 पंजाब एनसीस बटालियन की तरफ से कालेज में एनसीसी विंग के लिए कैडेट्स के चयन हेतु ट्रायल लिए जा रहे थे।

Advertisements

ट्रायल दौरान करवाई गई दौड़ में भाग लेते हुए बीएससी तीसरा समैस्टर की छात्रा सलोनी अचानक गिर गई। मौके पर मौजूद स्टाफ द्वारा उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रैफर कर दिया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल दसूहा ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने उसकी जांच की व उसे मृत घोषित कर दिया। सलोनी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ चुकी थी। इस खबर से जहां कालेज में गमगीन माहौल बन गया वहीं गांव कालरा में भी शोक की लहर दौड़ गई।

थाना गढ़दीवाला प्रमुख इंस्पैक्टर सतविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरु कर दी गई है तथा जरुरी कार्यवाही के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है। कालेज प्रिंसिपल ने भी छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें परिवार के साथ पूरी हमदर्दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here