राज्य कराटे प्रतियोगिता में जगमोहन इंस्टीच्यूट के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

– ईशांत, वेदान्त, रिया और मनस्वी ने जीते स्वर्ण पदक
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू लुधियाना में आयोजित कैनिनजूकू पंजाब राज्य कराटे प्रतियोगिता में जगमोहन्स इंस्टीच्यूट आफ ट्रेडिशनल कराटे के उदयीमान कराटेका ईशान्त शर्मा, वेदान्त मंडल और मनस्वी बख्शी ने अपनी पदार्पण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया। जगमोहन्स इस्टीच्यूट आफ ट्रेडिशनल कराटे (जे.आई.टी.के) के चीफ कोच सैनसाई जगमोहन विज ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 500 कराटेकाज ने भाग लिया और टीम जे.आई.टी.के. ने इसमें उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित की।

Advertisements

टीम के लिए स्वर्ण पदक जीतने वालों में ओम सिल्ली, माधव शर्मा, रिया सिंह, पारस कुमार, दिव्याशी जोशी, कर्ण ठाकुर, आदित्य बख्शी, तीक्षा सूद, दीपिका जोशी, बौबी शर्मा, पूनीत बख्शी शामिल है। जबकि विकास चोपल और निखिल ठाकुर ने रजत पदक, रौशनी बेदी, आशीष ठाकुर व दिलशान सादल ने कांस्य पदक जीते। जे.आई.टी.के. टीम ने कुल मिलाकर 13 स्र्वण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीतने का श्रेय हासिल किया।

टीम को आज एक समारोह में ट्रिनिटी स्कूल के प्रिंसीपल राबिनसन जोसफ, जिला कराटे एसोसिएशन होशियारपुर के संयोजक अंकुर सूद व नीती जगमोहन विज ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य कराटे प्रशिक्षण सैनसाई जगमोहन विज, सहायक प्रशिक्षक सैमपाई जसवीर कुमार, सैमपाई इंजीनियर प्रिंस मैहमी, सैमपाई सुधा सिल्ली और सुहानी विज भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here