कुपोषण को जड़ से खत्म करना ही पोषण माह का मुख्य उद्देश्य: संदीप हंस


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।   डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस की अध्यक्षता में आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पोषण अभियान के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए जिले का डिस्ट्रिक्ट कंवरजेंस एक्शन प्लान तैयार करने व पोषण माह मनाने संबंधी बैठक की हुई। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित महाजन व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री दरबारा सिंह भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 वर्ष तक के बच्चों में बौनेपन, कु पोषण को खत्म करना, जन्म के समय कम भार वाले बच्चों की संख्या में कमी लाना, छह महीने से 3 साल तक के बच्चों में खून की कमी कम करना व 11 से 18 वर्ष की लड़कियों व मां बनने वाली महिलाओं में पाई जाने वाली खून की कमी को दूर करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को चलाने का मकसद अलग -अलग विभागों के तालमेल के साथ सयुंक्त सेवाएं प्रदान कर कुपोषण को जड़ से खत्म करना है। इसी तरह बच्चों को कुपोषण मुक्त करने बच्चों, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को दूर करना भी पोषण अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पोषण माह संबंधी महिला व बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले में विभिन्न प्रोग्राम करवाए जाएंगे।

Advertisements


श्री संदीप हंस ने पौष्टिक भोजन ही मनुष्य के जीवन का आधार है लेकिन आज हम भोजन की पौष्टिकता की महत्ता को भूलकर गैर-पारंपरिक भोजन के प्रति आर्कषित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां के दूध व ऊपरी खुराक सही समय पर दें व बच्चों की खुराक देते समय पौष्टिक गुणवत्ता वाले तत्वों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि कुपोषण का शिकार हो चुके बच्चों की समय पर पहचान कर उनकी विशेष तौर पर देखभाल कर ही इस मिशन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज, जिला प्रोग्राम अधिकारी श्री अमरजीत सिंह भुल्लर, जिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती हरप्रीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी(से) श्री गुरशरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) श्री संजीव गौतम, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here