सेवा पखवाड़ा के अगले चरण में मण्डल स्तर पर सफाई अभियान कार्यक्रम का आगाज़ किया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा द्वारा शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के अगले चरण में मण्डल स्तर पर सफाई अभियान कार्यक्रम का आगाज़ किया गया ।भाजपा पूर्वी मण्डल में पड़ते गुलमोहर पार्क में भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा,पूर्व मेयर व स्वच्छता अभियान प्रभारी शिव सूद,पार्षद सुरिंदर भट्टी,मण्डल महामंत्री अजय शर्मा, विशाल शर्मा,शरद सूद,विनय कुमार,पृथिवीपाल ने सफाई करके इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर,2014 के मौके पर महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। 

Advertisements

जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि लोगों को प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने खुद झाड़ू लगाकार, कुराद चलाकर इस मिशन को सफल बनाने का आवाहन किया। उसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजनों किया जाता है। पूर्व मेयर शिव सूद और स्वच्छता अभियान प्रभारी शिव सूद ने कहा कि  स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ।लेकिन उनके सपने को पूरा करने का बीड़ा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उठाया है। सूद ने कहा कि देश के कोने कोने से अब सफाई को लेकर जागरूकता शुरू हुई है।जिसका परिणाम अपने आसपास देखने को मिलता है।हम सबका भी नैतिक कर्तव्य है कि अपने आसपड़ोस में इस मुहिम को बढ़िया तरीके से लागू करवा कर शहरवासियों को सफाई के प्रति और जागरूक करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here