दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से पांच दिवसीय भगवान शिव कथा का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं समूह नगर निवासियों द्वारा पांच दिवसीय भगवान शिव कथा का आयोजन मोनसर मंदिर ग्राउंड मुकेरियां में किया गया। कथा के अंतिम दिवस में परम पूजनीय गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री जयंती भारती जी ने शिव विवाह प्रसंग को भक्तों के समक्ष रखा। शिव भगवान और देवी पार्वती के मिलन को आज भी महाशिवरात्रि के पर्व के रूप में मनाया जाता है इस दिन भक्त पूजा कर भगवान की आराधना करते हैं। शास्त्र कहते हैं की भगवान शिव की आराधना करने के दो ढंग है एक जिसमें भक्त बाहरी मंदिर में जा कर पूजा सामग्री से पूजन करते हैं और दूसरा ढंग जिसमें भक्त शिव नेत्र खुल जाने के बाद अंतर के हृदय मंदिर में उतरता है। सहस्त्रदल कमल में विराजमान सदाशिव का पारलौकिक साधनों से आराधना करता है । यही तो वास्तविक पूजन है अगर हम भी अपनी आत्मा की ईश्वर अनुभूति कराना चाहते हैं तो प्रभु मिलन करवाने वाले सतगुरु की जरूरत है। जैसे दो किनारों को एक सेतु जोड़ता है ऐसे ही संत ईश्वर से मिलन करवाते हैं। हर वर्ष महाशिवरात्रि आती है और हम मानवो को शिवमय होने की प्रेरणा देती है ।इस अलौकिक प्रेरणा को जीवन में धारण कर हम भी अपने जीवन का कल्याण करवाएं कथा में सुमधुर भजनो का गायन कर शिव विवाह को मनाया गया।

Advertisements

अंत में प्रभु की पावन कथा को श्री आरती के साथ विश्राम दिया श्री आरती में विशेष रुप में स्वामी सज्जनानंद जी , साध्वी रुक्मणी भारती जी,जंगी लाल महाजन विधायक मुकेरियां ओर उनकी धर्म पत्नी,हरीश महाजन, समाज सेवक ,पंडित कमल ,कैप्टन अष्टम ,पार्षद हरमिंदर कौर ,रजनीश कुमार ,जग दत्त ,मंगलेश कुमार जज और धर्मपत्नी ,दर्शन कुमार ,कुलदीप, भूपिंदर और धर्मपत्नी ,रिटायर एसडीओ इरीगेशन डिपार्टमेंट, हरमिंदर सैनी और धर्मपत्नी ,पुरुषोत्तम कुमार मास्टर ,संजीव शर्मा ,टीचर प्रमोद ठाकुर ,टीचर राकेश कुमार,पवन मियानी स्वीट शॉप ,टीचर सुरेश मेहता ,टीचर दिनेश एवं धर्मपत्नी ,कृषि व्यापारी, प्रदीप खतरा ,कुलदीप राय डोगरा ,प्रदीप कुमार ,विवेक जैन और धर्मपत्नी, एक्स्ट्रा स्मार्ट किड्ज, रोहित अग्रवाल ,पलविंदर गुलरिया, बृजेश कुमार और उसकी धर्मपत्नी ,प्रदीप पलहा, पार्षद रोहित जैन ,कोमल जैन, बलदेव सिंह ,विकास मनकोटिया मनकोटिया फार्म से ,डॉक्टर सुनील सहगल ,शिवनंदन शर्मा, ,पंडित हरीश कोका ,आनंद और उनकी धर्मपत्नी और शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। अंत में कथा व्यास ओर उनकी संत मंडली को अलग अलग संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here