पंजाब सरकार द्वारा प्रमुख स्कीमों के लिए 646 करोड़ रुपए जारी: चीमा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के वित्त, योजनाबंदी, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज बताया कि वित्त विभाग की तरफ से प्रमुख स्कीमों के लिए 646 करोड़ रुपए के फंड जारी किये गए हैं। यहाँ जारी एक बयान के द्वारा जानकारी देते हुये स. हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इसी के अंतर्गत आज 345 करोड़ रुपए की राशि जारी होने के उपरांत खजाने के पास किसी भी केंद्रीय प्रायोजित स्कीम ( सी. एस. एस.) या इससे सम्बन्धित राज्य के हिस्से सम्बन्धी कोई बकाया नहीं है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को हिदायत की कि इन फंडों का समयबद्ध ढंग से प्रयोग किया जाये न कि वित्तीय साल के आखि़र तक इंतज़ार किया जाये। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग की तरफ से अनुपयोग के कारण फंडों के लैपस होने वाले मामलों को वित्त विभाग की तरफ से गंभीरता से लिया जायेगा।

Advertisements

अन्य अलग- अलग स्कीमों के लिए जारी किये फंडों सम्बन्धी विवरण देते हुये स. चीमा ने बताया कि वित्त विभाग की तरफ से ‘ मेजर वर्कस’ हैड के अंतर्गत 240 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि विभाग ने मिलकफैड्ड को 36 करोड़ रुपए और सरबत सेहत बीमा योजना के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 25 करोड़ रुपए जारी किये हैं। राज्य के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये स. चीमा ने कहा कि वित्त विभाग राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ उपलब्ध स्रोतों के सभ्य प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए हर संभव यत्न कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here