राम-भरत मिलाप देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से महंत रमिंदर दास जी महाराज के आशीर्वाद और प्रधान गोपी चंद कपूर की अगुवाई में करवाए जा रहे दशहरा महोत्सव के आज के दिन प्रभु श्री राम के अयोध्या लौटने की खुशियों के संबंध में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान भरत मिलाप का मंचन देख हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गईं। भाई से भाई के प्रेम का दृश्य देखकर सभी भावविभोर हो उठे। इस दौरान भरत द्वारा भगवान के चरणों में बैठकर उनके चरण स्पर्श किए गए और उन्होंने जब यह कहा कि भगवन आपके बिना मेरा जीवन अधूरा है तो देखने वाले भावुक हो उठे और सारा पंडाल भगवान श्री राम और भरत की जय-जयकार से गूंज उठा। इस दौरान की गई आतिशबाजी का नजारा भी देखने योग्य था। इस मौके पर मरेठ, बटाला व अमृतसर से आए हुए प्रसिद्ध आतिशबाजों ने अपना कलां का प्रदर्शन करते हुए नई-नई आइटमें व पटाखे चलाए।

Advertisements

इस मौके पर दानवीर सेठ रोहताश जैन, हरीश खोसला प्रधान शिवरात्रि उत्सव कमेटी अपने परिवार सहित विशेष तौर पर पहुंचे और भगवान श्री राम जी की आरती में शामिल होकर प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रबंधकों की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, प्रदीप हांडा, डा. बिंदू सार शुकला, संजीव ऐरी, कमल वर्मा, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, हरीश आनंद, शम्मी वालिया, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शिव जैन, अजय जैन, रघुवीर बंटी, दीपक शारदा, रमेश मेहता, विजय अग्रवाल, कपिल हांडा, अजय शर्मा, अशीष वर्मा, नरोत्तम शर्मा, संजीव शर्मा, अनुराग कालिया, सुशील पडियाल, कुनाल चतर्थ, वरुण कैंथ, विपुल वालिया, अश्विनी छोटा, पवन शर्मा, भारत भूषण वर्मा, मनोज तनेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here