सैनी यूथ फेडरेशन ने अमेरिका में मारे गए 4 पंजाबियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला  

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी यूथ फेडरेशन ने शहीद चौक टांडा से शिमला पहाड़ी तक कैंडल मार्च निकालते हुए अमेरिका में मारे गए परिवार के चार सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। बीते दिनों जिला होशियारपुर के ब्लाक टांडा से संबंधित डॉ रणधीर सिंह के परिवार की 8 महीने की बच्ची आरुही, उसके माता-पिता जसदीप सिंह, जसलीन कौर और ताए अमनदीप सिंह का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतकों को शर्धांजलि देने तथा कातिलों को सख़्त सज़ा देने की मांग के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रधान नरिंदर सिंह लाली, राज्य प्रधान अमरजीत सिंह ढाडेकटवाल, राज्य जनरल सचिव गुरजिंदर सिंह मंझपुर, कोर कमेटी सदस्य चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू, भगवान सिंह सैनी, टांडा इकाई के प्रधान जसप्रीत सिंह जाजा तथा वाइस प्रधान जसप्रीत सैनी के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें विभिन्न भाईचारक जत्थेबंदियों लोक इन्कलाब मंच, तर्कशील सोसायटी अड्डा सरां, गुरु हरकृष्ण जीवन जोत वेलफेयर सोसाइटी, सरबत दा भला सेवा सोसाइटी मूनक, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, विजन केयर वेलफेयर सोसाइटी, दोआबा किसान कमेटी पंजाब, टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य व् अन्य धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आगुओं ने हिस्सा लिया। 

Advertisements

इस अवसर पर विधायक जसवीर सिंह राजा, मंजीत सिंह दसुहा, जंगवीर सिंह चौहान, फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रधान लाली, ढाडेकटवाल , मंझ पुर, चेयरमैन बिट्टू, हरदीप खुड्डा व् अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस जघन्य और हृदय विदारक घटना के साथ जहां विदेशों में रह रहे समुदाय के लोग सदमे में है वहीं देश में भी पंजाबी समुदाय के लोग भी काफी चिंतित हैं और हलका टांडा और हरसी पिंड के लोगों में शोक की लहर पसरी हुई है।  कैंडल मार्च में आए समूह लोगों की ओर से भारत सरकार और अमेरिका की सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।

इस मौके पर मृतकों के रिश्तेदार जय राम सैनी, डॉ. सतिंदर पाल, डॉ. बलवीर सिंह, राकेश सैनी, चेयरमैन राजिंदर सिंह मार्शल, डॉ. लवप्रीत सिंह पाबला, डॉ. केवल सिंह काजल, केशव सिंह सैनी, मास्टर कुलदीप सिंह मसीती, कमलजीत सिंह डल्ली, जत्थेदार दविंदर सिंह मुनका, गुरदीप हैप्पी, नंबरदार जगजीवन जग्गी, सुखविंदर अरोड़ा, सरबजीत सिंह विक्की, जगदीप मान, देस राज डोगरा, गुरदीप सिंह एस. डी। ओह, जसबीर सिंह खुदा, प्रदीप सिंह मूनका, अवतार सिंह मसीती, प्रो. नवदीप सिंह, कोच रूपिंदर सिंह सैनी, मैनेजर करणजीत सिंह सैनी, तरुण सैनी, परमिंदर सिंह, अवतार सिंह बॉबी, देविंदरजीत सिंह, रवेल सिंह, टेक सिंह, दलजीत सिंह मंझपुर, करमजीत सिंह, अशोक सैनी खुनखुन, सिमरनजीत सिंह, प्रिंस पलाचक, हरजोत मसीती, दलजीत मसीती, जस्सा पंडित, पुष्पिंदर गोल्डी, जितेंद्र सैनी, एडवोकेट हरदीप सिंह, मास्टर हरदीप सिंह, मास्टर मदन सिंह, मास्टर कश्मीरा सिंह, करनैल सिंह मालवा, राम लुभाया, जसवीर सिंह कलोआ, जसवंत फौजी, प्रेम पड़वाल, हैप्पी कोटली आदि उपस्थित थे। कैप्शन : अमेरिका में मारे गए परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कैंडल मार्च में शामिल समूह टांडा इलाका निवासी तथा भाईचारक जत्थेबंदियों के सदस्य। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here