जिला भाषा विभाग की ओर से अलग-अलग वर्गों के बाल साहित्य प्रश्नोत्तरी मुकाबले आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाषा अधिकारी डा. जसवंत राय की अध्यक्षता में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में अलग-अलग वर्गों की बाल साहित्य प्रश्नोत्तरी मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों के पुरुस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा और नासा वैज्ञानिक व यू.एन.ओ कार्यकर्ता संतोख सिंह कालकट की ओर से की गई। बाल साहित्य प्रश्नोत्तरी मुकाबलों में छठी से आठवीं कक्षा वर्ग के मुकाबलों में श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल की अवनीत कौर ने पहला, सरकारी मिडिल स्कूल चक्क गुज्जरां के तरनप्रीत सिंह ने दूसरा व डिप्स टांडा की सरप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। नौवीं से बारहवीं कक्षा वर्ग के मुकाबलों में डिप्स टांडा की गुरनूर कौर ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान क्रमवार खालसा कालेजिएट स्कूल माहिलपुर की खुशप्रीत कौर व जय शर्मा ने हासिल किया। ग्रेजुएशन वर्ग के मुकाबलों में पहला व दूसरा स्थान क्रमवार सरकारी कालेज होशियारपुर की सुखमीन बंगा, गुरप्रीत कौर ने हासिल किया।  

Advertisements


विजेता विद्यार्थियों को जिला भाषा कार्यालय की ओर से सम्मान पत्र व नकद राशी देकर सम्मानित किया गया। जिला भाषा अधिकारी ने भाषा विभाग की ओर से विद्यार्थियोंमें में भाषा, साहित्य व संस्कृति के प्रति रुचि पैदा करने के लिए ऐसे किए जाने वाले कार्यक्रमों संंबंधी विचार पेश किए। इस मौके पर भाषा विभाग की ओर से संतोख सिंह कालकट, उनकी धर्मपत्नी व रेलवे मंडी स्कूल की पूर्व छात्रा गुरप्रीत कौर, प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा को महान कोश व शाल देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जुगल किशोर, इकबाल कौर, पवन कुमार, डा. अरमनप्रीत सिंह, प्रो. रणजीत सिंह, रोमा देवी, स्कूल अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here