खेलों से बच्चों में आते हैं सकारात्मक बदलाव और वे बनते हैं बेहतर नागरिक: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दीपावली के उपलक्ष्य में यूनाइटेड स्पोटर्स क्लब मरुली ब्राह्मणा की तरफ से बास्केटबाल कोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 18 बास्केटबाल खिलाडिय़ों को ड्रेस भेंट की गई। इस मौके पर एचडीसीए होशियारपुर के सचिव एवं पंजाब प्रदेश भाजपा स्पोटर्स सैल के प्रधान डा. रमन घई मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर खिलाडिय़ों को ड्रेस भेंट करते हुए डा. घई ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के साथ भी जुडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा सदैव बनी रहती है।

Advertisements

डा. घई ने कहा कि यूनाइटेड सपोटर्स क्लब की तरफ से युवाओं की बेहतरी और उन्हें खेलों से जोडऩे हेतु किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और ऐसे प्रयासों से ही हमारे युवा बेहतर नागरिक की भूमिका के लिए तैयार होंगे, जिससे वह आगे चलकर देश और समाज की सेवा में बेहतर योगदान डाल सकेंगे। इस दौरान उन्होंने क्लब को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एडवोकेट राहुल, कोट सोढी लाल, गुरदयाल सिंह, मलकीत सिंह, संजीव शर्मा, एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, इकबाल, सुरिंदर, दलजीत, क्लब के प्रधान विशाल, रविंदर रवि, जोगराज, कमलजीत, बोबी, करन, अजय, विवेक विक्की, गैरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here