हॉकी खिलाडिय़ों के सीधे तौर पर ट्रायल होना गलत: रणजीत राणा

होशियारपुर , (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर रेलवे मंडी की हॉकी ग्राउंड में हॉकी टीम गठन के लिए खिलाडिय़ों का खुला चयन ट्रायल किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा ने कहा कि हॉकी खिलाडिय़ों का करियर खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हॉकी कोच होने के नाते वह बच्चों को फ्री कोचिंग दे रहे हैं तथा बाद में स्कूली टूर्नामैंट भी नहीं हो रहे हैं सीधे तौर पर खिलाडिय़ों के ट्रायल हो रहे हैं। राणा ने कहा कि पूरे वर्ष में बच्चों के न ही कैंप होते हैं तथा न ही इसी बीच जिला हॉकी खेलें होती हैं।

Advertisements

इस संबंधी उनकी एईओ दलजीत सिंह के साथ भी बात हो चुकी है तथा पूरी बात उनके ध्यान में लाई गई है। राणा ने कहा कि उनके द्वारा करीब तीन स्कूलों के बच्चों को फ्री में हॉकी की कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के साथ जोड़ऩे की बात करती है दूसरी तरफ जो बच्चे खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहते है उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने मांग की है कि ट्रायलों के आधार पर बच्चों की टीमें न बनाकर भेजी जाए और टूर्नामैंट करवाकर उनमें से बच्चों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि जमीनी तौर पर हॉकी को खत्म किया जा रहा हैं तथा जिसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here