पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शिवसेना बाल ठाकरे ने पुष्पांजलि भेंट कर दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे की एक बैठक जिला प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में राधे कृष्ण मंदिर कमेटी बाजार में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रभारी शशि डोगरा जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय ठाकुर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पवन बैंस शहरी संगठन सचिव राजकुमार शहरी प्रभारी संजीव चौधरी सचिव प्यारेलाल और राज्य सचिव महेश कपूर की ओर से आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि भेंट कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर इस अवसर पर शशि डोगरा और जिला प्रधान रजिंदर कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्मी शर्मा राज्य सचिव महेश कपूर समेत अलग-अलग वक्ताओं ने कहां की उस वक्त पाकिस्तान द्वारा देश के टुकड़े करने की मंशा से देश के टुकड़े करने की नियत से भिंडरावाला को आगे करके पंजाब को खालीस्थान बनाने की लहर चलाई गई थी।

Advertisements

जिसे कुचलने के लिए इंदिरा गांधी ने बिना किसी डर से ऑपरेशन ब्लू स्टार कर देश को टुकड़े होने से बचाया था। 31 अक्टूबर की तारीख भारत के इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है. अपने फौलादी इरादों के लिए विख्यात और बड़े से बड़ा फैसला बेखौफ लेने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 की सुबह उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं- उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here