कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटने से महंगाई पर लगेगी लगाम: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्र सरकार द्वारा मंहगाई पर काबू पाने के लिए की जा रही कोशिशों के क्रम में कमर्शियल गैस सिल्डरों की कीमतें घटाने की करवाई एक सराहनीय कदम है। उक्त विचार पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मंत्री बीबी मोहिंदर कौर जोश, शिव सूद, विजय पठानिया, जोगेश शर्मा, अंकित नैय्यर भाजपा नेताओं ने जारी संयुक्त प्रेसनोट में कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कमर्शियल गैस सिलेंडर न केवल उद्योगों, रेस्टोरेंट व ठंडे क्षेत्रो में काम आता है, बल्कि घरेलू उपयोग में भी इसकी बड़ी भागीदारी है। इसलिए कमर्शियल गैस सिलेंडरों में पिछले छह महीनों में लाई गई गिरावट से सभी वर्गों को राहत मिली है। इससे महंगाई पर अंकुश लगेगा। भाजपा नेताओं ने मोदी व केंद्र सरकार का प्रति कमर्शियल गैस सिल्डर पर 115 रु प्रति घटाने का स्वागत किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here