गोपाष्टमी पर नई सोच गौधाम में श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर की गई पूजा-अर्चना 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हिन्दू संस्कृति में गाय का विशेष स्थान है तथा मां का दर्जा दिया गया है क्योंकि जैसे मां का हृदय कोमल होता है वैसे ही गाय माता का होता है। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौशाला नई सेाच गौधाम में गऊमाता की पूजा की गई। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया (बिट्टू) जी ने विशेष तौर पर पहुंच कर गऊमाता को चारा डाला और इस मौके पर नई सोच के सदस्यों ने यह भी कहा कि हम सभी को अपनी रसोई में पहली रोटी गऊमाता के लिए निकालनी चाहिए ताकि हमारी हिन्दु संस्कृति को बढ़ावा मिल सके और अपने घर में गऊमूत्र का इस्तेमाल भी करना चाहिए। नई सोच संस्था के सदस्यों द्वारा लवारिस गऊधन का सड़को पर घूमना चिन्ता का विषय माना गया और केन्द्र सरकार और पंजाब सरकार से अपील की गई कि लवारिस गऊधन की सांभ-संभाल के लिए उचित प्रबन्ध किये जायें।  

Advertisements

इस अवसर पर राजेश शर्मा, नीरज गैंद, अमन सेठी, अवतार सिंह, पंकज बग्गा, अजय जोशी, मनदीप खुल्लर, विक्की अटवाल, शिवम्, राजिन्दर सिंह, राज कुमार, मधु सूदन तिवारी, सोनू सूद आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here