किॅक बांक्सिंग चैंपियनशिप में डिप्स का शानदार प्रदर्शन

-हरियाना की सुमित तथा टांडा के सुशांत व शुभम ने जीता स्वर्ण पदक
होशियारपु, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: पंडित जी। पंजाब स्कूल गेम्का किक बॉक्सिंग स्टेट चैम्पियनशिप में डिप्स हरियाणा तथा टांडा के विद्यार्थियों ने विभिन्न वेट कैटैगिरी में भाग लेते हुए स्वर्ण, रजत तथास कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। गत दिवस ज़ीरकपुर मौहाली में पंजाब स्कूल गेम्का किक बॉक्सिंग स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। 22 से 26अक्तूबर तक चली इस चैम्पियनशिप में राज्य के विभिन्न जि़लों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए उपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना के चार तथा टांडा के पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिसमें डिप्स हरियाणा की सुमीत कौर ने लड़कियों के अंडर 19 की 44 किलो वेट कैटागरी में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक, इशिका ने अंडर 14 की 24 किलो कैटागरी में रजत पदक, किरनदीप कौर ने अंडर 19 में 54किलो वेट कैटागरी में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी के साथ लडक़ों के अंडर 17 में हरकरण सिंह न60 किलो वेट कैटागिरी में रजत पदक प्राप्त किया। डिप्स टांडा के सुशांत ने अंडर 14 की 24 किलो वेट कैटागरी तथा शुभम सैनी ने 47 किलो वेट कैटागरी में स्वर्ण पद प्राप्त कर अपने खेल कौशल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।इस दौरान सभी विद्यार्थियों को नैश्नल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। डिप्स के स्पोट्र्स मैनेजर मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह अंडर 17 तथा 19 की नैश्नल चैम्पियनशिप छत्तीसगढ़ में तथा अंडर 14 की नैशनल चैम्पियनशिप तिलंगाना में आयोजित होगी। जिसमें डिप्स के विजेता विद्यार्थी भाग लेंगे। इस स्टेट चैम्पियनशिप के विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के एम.डी सरदार तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा, डिप्स हरियाना की प्रिंसीपल मोनिका सचदेवा तथा डिप्स टांडा की प्रिंसीपल दिव्य चावला ने बधाई दी तथा भविष्य में नैश्नल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here