खाली आरक्षित स्थान में एक निश्चित समय के लिए रेहड़ी वालो रोजगार करने की दी जाए अनुमति– अवि राजपूत 

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। जिले के प्रमुख इलाको में रेहड़ी और ठेला लगाने वाले सड़कों के आसपास अपनी दुकानें लगाने वाले को नगर निगम के आदेश के बाद अतिक्रमण के चलते हटवाने की कारवाई की कड़ी निंदा करते हुए हल्का कपूरथला के सेवादार अवि राजपूत ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए अतिक्रमण हटाना जरुरी है लेकिन लेकिन कानून का डंडा केवल गरीबो पर चलाना कहाँ का इंसाफ है।उन्होंने ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए और एक तरफा मापदंड केवल गरीब रेहड़ी वालो के नहीं होना चाहिए।जो रेहड़ी वाले काफी समय से अपने परिवार के भरण-पोषण कर रहे थे के लिए नगर निगम द्वारा उन रेहड़ी वालो को कही न कही सरमायेदारों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए रेहड़ी वालो की रेहड़ियों को हटाया जा रहा है,जिस कारण उन रेहड़ी वालो के लिए समस्या खड़ी हो गई है।जिससे उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है।इस अवसर पर अवि राजपूत ने नगर निगम प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 17 नवंबर मॉल रोड के दो रिहाईशी प्लाटो से जिनका इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर किया जा रहा है वहां से रेहडियो  को हटवाया न गया और उनको उचित जगह उपलब्ध नहीं कारवाई गई तो पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisements

अवि राजपूत कहा कि आज जिस हिसाब से जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है और सरकारों की बेरुखी से बेरोजगारी बढ़ रही है,उसी अनुरूप शहरीकरण भी हो रहा है।इसके कारण नौकरियां कम हो रही हैं,रोजगार के अवसर भी सीमित हो गए हैं।अब आजीविका भी चलानी है।परिवार का भरण-पोषण भी करना है।ऐसे में आम आदमी कोई न कोई काम तो करेगा ही।नौकरी न मिलने की सूरत में कम पैसों में उसे सबसे आसान काम रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचना ही लगता है।लेकिन आम आदमी द्वारा किया जाने वाला यह काम आम और खास सभी के लिए तब परेशानी का कारण बनने लग जाता है,जब यह अतिक्रमण का रूप ले लेता है।इन्हीं परेशानियों को देखते हुए सरकार को लोगो के साथ साथ इन गरीब रेहड़ी वालो की मुश्किलों की और भी ध्यान देते हुए उनकी रेहडिया हटवाने से पहले उनको एक पक्की जगह देनी चाहिए,जिससे वह लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।उन्होंने कहा कि अगर सबका रोजगार सुरक्षित रखना है तो रेहड़ी-पटरी वालों के लिए एक ऐसी नीति तैयार करनी होगी जो समस्या न बने।खाली आरक्षित स्थान में एक निश्चित समय के लिए उन्हें रोजगार करने की दी जाए अनुमति।ऐसी व्यवस्था अमेरिका,ब्रिटेन जैसे दूसरे देशों में है।अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए इन उपायों को अपनाना होगा।इस अवसर पर धीरज नय्यर,सुमित कपूर,लाडी,तजिंदर लवली,राकेश कुमार,सुनील,राजेश,अमित अरोड़ा,लवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here