पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल: सूरी हत्याकांड में कमिश्नर पर गिरी गाज, तीन सीपी समेत आठ एसएसपी के तबादले

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था की वजह से आलोचना झेल रहे पंजाब सरकार ने शनिवार को बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। सरकार ने तीन सीपी समेत आठ एसएसपी समेत कुल 30 आईपीएस और तीन पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। शिवसेना नेता सूरी हत्याकांड में अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह से खफा सरकार ने उन्हें आईजी प्रोविजनिंग लगाया है।सूरी हत्याकांड में आप विधायक कुंवर विजय प्रताप ने सीधे तौर पर अरुण पाल सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया था। अब फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह को अमृतसर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एसटीएफ के नए चीफ अब आईपीएस कुलदीप सिंह होंगे। हरदीप सिंह सिद्धू के आईटीबीपी में डेपुटेशन पर जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त गुरदयाल सिंह को एजीटीएफ का डीआईजी लगाया गया है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा को आईजी मानवाधिकार पंजाब चंडीगढ़ लगाते हुए आईजी लुधियाना रेंज का अतिरिक्त चार्ज, जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू को आईजी जालंधर रेज लगाया गया है।

Advertisements

तरनतारन के एसएसपी रणजीत सिंह को डीआईजी फिरोजपुर रेंज, संगरूर के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू को पुलिस कमिश्नर लुधियाना, रोपड़ के एसएसपी संदीप गर्ग को एसएसपी मोहाली, एसएसपी मोहाली विवेकशील सोनी को एसएसपी रोपड़, मानसा के एसएसपी गौरव तूरा को एआईजी परसोनल-2 पंजाब चंडीगढ़, एआईजी परसोनल-2 पंजाब कंवरदीप कौर को एसएसपी फिरोजपुर, फिरोजपुर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा को एसएसपी संगरूर, एआईजी एजीटीएफ गुरमीत सिंह चौहान को एसएसपी तरनतारन, एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब मोहाली वरुण शर्मा को एसएसपी पटियाला और एसएसपी पटियाला दीपक पारीक को एआईजी परसोनल-1 पंजाब चंडीगढ़, मुक्तसर के एसएसपी सचिन गुप्ता को एआईजी प्रोविजनिंग पंजाब चंडीगढ़ लगाया गया है।

इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के निदेशक बी. चंद्रशेखर को एडीजीपी जेल तैनात किया गया है। एडीजीपी क्राइम एंड पीबीआई इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो एलके यादव को इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का निदेशक, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आरके जायसवाल को आईजी एसटीएफ पंजाब लगाया गया है, जबकि आईजी एसटीएफ पंजाब के पद पर तैनात गुरिंदर सिंह ढिल्लों को अब आईजी लॉ एंड आर्डर पंजाब चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है। लुधियाना रेंज के आईजी एसपीएस परमार को बदलकर आईजी बठिंडा रेंज, आईजी परसोनल पंजाब चंडीगढ़ नौनिहाल सिंह को इसी पद पर बनाए रखते हुए आईजी क्राइम पंजाब चंडीगढ़ और आईजी पीएपी-2 जालंधर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईजी लॉ एंड आर्डर पंजाब चंडीगढ़, शिवे कुमार वर्मा को आईजी सिक्योरिटी पंजाब चंडीगढ़, फिरोजपुर रेंज के आईजी जसकरण सिंह को अमृतसर का पुलिस कमिश्नर लगाते हुए आईजी पीएपी जालंधर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डीआईजी-कम-ज्वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिल्लौर इंदरबीर सिंह को डीआईजी प्रशासन पीएपी जालंधर कैंट का जिम्मा सौंपते हुए डीआईजी पीएपी-2 व ट्रेनिंग की अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डीआईजी प्रोविजनिंग डा.एस भूपति, जो डीआईजी जालंधर रेंज का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे, को डीआईजी प्रोविजनिंग के साथ पुलिस कमिश्नर जालंधर रेंज का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। ’वाइंट कमिश्नर लुधियाना सिटी नरिंदर भार्गव को डीआईजी-कम-’वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीएपी फिल्लौर, ’वाइंट कमिश्नर ट्रैफिक एंड आपरेशन लुधियाना गुरदयाल सिंह को डीआईजी एजीटीएफ पंजाब लगाया गया है। एआईजी स्पेशल ब्रांच इंटेलिजेंस नवीन सिंगला अब इसी रेंक के वेतनमान पर डीआईजी प्रशासन पंजाब चंडीगढ़ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पीपीएस अधिकारियों में, एआईजी एआरपी एंड एसडीआरएफ जालंधर मनजीत सिंह को इसी पद पर बनाए रखते हुए कमांडेंट 27वीं बटालियन पीएपी जालंधर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जबकि एआईजी प्रोविजनिंग पंजाब चंडीगढ़ बलवंत कौर को एआईजी ट्रांसपोर्ट पंजाब चंडीगढ़ और एआईजी जीआरपी पंजाब पटियाला हरमीत सिंह हुंडल को इसी पद पर बनाए रखते हुए एआईजी एजीटीएफ पटियाला का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। काउंटर इंटेलीजेंस के माहिर उपेंदरजीत घुम्मन को सरकार ने मुक्तसर का एसएसपी लगाया है। उनकी गिनती फील्ड के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। संगरूर में तैनात रह चुके मनदीप सिद्धू भगवंत मान के चहेते अधिकारियों में से हैं। सरकार ने उन्हें सीधे सीपी की पोस्टिंग पर लुधियाना में तैनात किया है। आरके जयसवाल की गिनती भी तेज अधिकारियों में होती है। उनकी खुफिया मामलों में पकड़ तेज हैं। इसलिए उन्हें एसटीएफ का की कमान सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here