डिप्टी कमिश्नर से अधिकारियों को प्रत्येक ब्लॉक में पांच नए आंगनबाडी केंद्र स्थापित करने के दिए निर्देश

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जिले में आंगनबाडी केन्द्रों की सुविधा को और बढ़ाने के लिए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज अधिकारियों को प्रत्येक विकास में पांच नए आंगनबाडी केन्द्र स्थापित करने के लिये कहा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन केंद्रों के निर्माण के लिए राशि मगनरेगा योजना से खर्च की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को नए भवनों के निर्माण के लिए स्थानों की पहचान करने के लिए कहा ताकि मौजूदा आंगनबाडी केंद्रों, जिनके पास अपना भवन नहीं है, को वहां शिफ़्ट किया जा सके।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को 15,81,018 किताबों के मुफ्त बाँटने के ईलावा 1,04,066 छात्रों को यूनिफॉर्म भी बाँटी गयी ।स्मार्ट स्कूल परियोजना का पहला चरण इस परियोजना के तहत लगभग 921 प्राईमरी और 418 अर्ध-प्राईमरी विद्यालयों को शामिल किया गया है और परियोजना के दूसरे चरण के प्रावधानों को भी इन स्कूलों में लागू किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि जिले में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से 10 नए स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से सात कॉमर्स स्ट्रीम के और तीन साइंस स्ट्रीम के हैं।इसी प्रकार, 746 दिव्यांग बच्चों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है, जिसमें से 235 बच्चों को उनके घरों में स्वयंसेवकों के माध्यम से शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोई भी व्यक्ति शिक्षा के लाभ से वंचित न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here