सिविल सर्जन ने किया 34वें नि:शुल्क दांत स्वास्थ्य देखभाल पखवाड़े का उद्घाटन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सिविल अस्पताल होशियारपुर में 34वें नि:शुल्क दांत स्वास्थ्य देखभाल पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन सिविल सर्जन डा. प्रीत मोहिंदर ने किया। इस अवसर पर उनके साथ डीडीएचओ डॉ. मधु भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से 29 नवंबर 2022 तक दंत पखवाड़े के दौरान दंत चिकित्सक द्वारा हर दंत रोग का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल और एसडीएच दसुहा, मुकेरियां व गढ़शंकर अस्पतालों सहित 16 स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं।डॉ. मधु ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के लिए 160 नि:शुल्क डेन्चर जरूरतमंद लोगों को लगाए जाएंगे।

Advertisements

डा. मधू ने बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को 6 महीने में एक बार दंत चिकित्सक से अपने दांतों की जांच करवानी चाहिए, ताकि प्रारंभिक अवस्था में कोई दंत रोग हो तो वह जल्द ही ठीक हो सके। रोटी खाने के बाद और सोने से पहले ब्रश करना चाहिए, यह मसूढ़ों को मजबूत करता है। कैंपों के दौरान दांतों की सफाई, दांत निकालना, दंत आरसीटी, स्केलिंग, फीलिंग, एक्सट्रैक्शन आदि जैसे सभी प्रकार के दंत रोगों का इलाज किया जाएगा। इन शिविरों में स्कूली बच्चों के दांतों की भी जांच की जाएगी। डॉ मधु ने लोगों से 14 से 29 नवंबर 2022 तक स्वास्थ्य देखभाल पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले दंत चिकित्सा शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर एसीएस डॉ पवन कुमार, एसएमओ डॉ स्वाति, डॉ सुनील भगत, डीएमसी डॉ. हरबंस कौर, डेंटल सर्जन डॉ. लक्ष्मीकांत, डॉ. सनम, डॉ. बलजीत कटारिया और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here