नशा व एड्स के प्रति जागरूक होना बेहद जरुरी: रोहिणी गौत्तम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। हिमालयन फाऊंडेशन की तरफ से पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशानुसार गांव शेरपुर गलिंड में एस.ओ.ए. कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप गांव की सरपंच सुखविंदर कौर की देख-रेख में लगाया गया। कैंप में 37 एच.आर.जी. भाईयों के एच.आई.वी. टैस्ट किए गए। टी.आई. के डाक्टर संजीव कुमार द्वारा एच.आई.वी. के बारे में बताया गया। उन्होंने एच.आई.वी. होने के कारण तथा उनसे बचाव के तरीके बताए।

Advertisements

इस मौके पर प्रोजैक्ट मैनेजर रोहिणी गौत्तम द्वारा सभी एच.आर.जी. भाईयों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि नशा करने से खुद को तो नुकसान होता ही है, साथ में परिवार को कष्ट और तंगी पहुंचती है। इसलिए नशे से दूर रहना चाहिए। इस कैंप में अकाऊंटेंट पारुल गुप्ता, काऊंसलर बलजीत सिंह, ए.एन.एम. किरणा, आउटरीच वर्कर बहादुर सिंह, कुलदीप सिंह और अमनदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here