शामचौरासी(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक मट्टू। बीडीपीओ ऑफिस भोगपुर में कीरत विभाग की तरफ से बिल्डिंग और उसारी वर्कर्ज वेलफेयर की चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों के लिए जागरूक और रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। बोर्ड की तरफ से बहुत सारी स्कीमों जिसमे वजीफ़ा, शगन स्कीम, अग्रेशन, पृसत्ता लाभ, खतरनाक बीमारियों के लिए खर्चा के इलावा और बहुत सारी बीमारियों के लिए जागरूक कैंप लगाया।
इसके साथ साथ बोर्ड द्वारा मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए “पंजाब कीर्ति सहायक”ऐप भी लांच किया गया। इस मौके पर लेबर इंफोरस्मेंट अफसर गुरतेज सिंह और कर्मचारी साहिल मल्होत्रा ने भलाई स्कीमों और ऐप के बारे में बारीकी से जानकारी दी। इस अवसर पर कौंसलर परमिंदर सिंह करवल, पूर्व मैंबर पंचायत मनोहर सिंह सोनी, लवप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी और ओंकार नाथ के इलावा और बहुत सारे हाजिर थे।