कैटल पाऊण्ड की हालत को देखते जिलाधीश को दिया मांग पत्र, सुधार न हुआ तो होगा संघर्ष: गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने संस्थापक अध्यक्ष व जिला पशु कल्याण सोसायटी के सदस्य अशवनी गैंद की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर श्रीमति कोमल मित्तल  जी से मिल कर कैटल पाऊण्ड फलाही की खस्ता हालत के बारे में चर्चा की और कमियों को पूरा करने के लिए मांग पत्र भी सौंपा जिसमें गैंद ने डी.सी. मैडम को बताया कि कैटल पाऊण्ड फलाही की हालत बहुत खराब है चारे और अन्य कमियों के कारण पिछले 3-4 साल में 1400 के करीब लवारिस गौधन अपनी जान गवा चुकें हैं। इस दौरान पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने बताया कि मांग पत्र द्वारा सदस्यों ने डी.सी. को 9 मुख्य मांगों के बारे में अवगत करवाया है जैसे अगर किसी लावारिस गौधन की मृत्यु नगर निगम की हद से बाहर होती है तो उसे उठाने व दफनाने के लिए इंतजाम करने, शहर में सड़कों पर लावारिस गौधन का एक्सीडेंट होने पर ऐमरजंसी डाक्टर का इंतजाम करवाना, कैटल पाऊण्ड में छोटे बछड़ों, सांडों, गौमाता को अलग-अलग रखने, तूड़ी और चारे का पक्का इंतजाम करने, कैटल पाऊण्ड की देखभाल कर चुकी संस्था को मिली ग्रांट की जांच करने पर चर्चा की गई। 

Advertisements

इस अवसर पर डी.सी. श्रीमति कोमल मित्तल द्वारा संस्था की बताई गई मांगों को जायज़ बताया और जल्द ही कैटल पाऊण्ड फलाही का दौरा करने के बाद सभी कमियों को दूर किया जाएगा और जल्द ही नई सोच संस्था को बुला कर इस काम में सहयोग लिया जायेगा और लवारिस गौधन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा और कैटल पाऊण्ड को गौशाला की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। नई सोच के सदस्यों ने कहा कि जो गऊ सैस सरकार द्वारा लिया जा रहा है उसे कहां  पर खर्च किया जा रहा है? इसे गौधन पर खर्च नहीं करना समझ से परे है। अगर सरकार ने जल्द इस और ध्यान न दिया तो संघर्ष का बिगुल बजा दिया जायेगा। मौके पर मौज़ूद यशपाल शर्मा, लक्ष्मी नरायण, नीरज गैंद, रविन्द्र गुप्ता, रकेश कुमार, अमन सेठी, अवतार सिंह, रजेश शर्मा आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here