मंत्री मीत हेयर ने भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच नेशनज़ कप जीतने पर दी बधाई

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़): पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने स्पेन में बीती रात सम्पन्न हुये आठ मुल्कों के एफ. आई. एच. नेशनज़ कप में भारतीय महिला हॉकी टीम की खि़ताबी जीत पर मुबारकबाद दी है।

Advertisements

वलेंसिया शहर में हुए नेशनज़ कप के फ़ाईनल में भारतीय टीम ने मेज़बान स्पेन को 1-0 के साथ हरा कर टूर्नामैंट जीते। पंजाब की गुरजीत कौर ने फ़ाईनल के छटे मिनट में गोल किया जोकि निर्णायक साबित हुआ। इससे पहला सेमी फ़ाईनल में भारत ने आयरलैंड को पैनल्टी शूट आउट में 2-1 से हराया था। लीग राउंड में भारतीय टीम ने ग्रुप बी में तीनों ही मैच जीत कर पहला स्थान हासिल किया था।

मीत हेयर ने इस उपलब्धि पर समूची टीम को बधाईयाँ देते हुये कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी में भारतीय टीम की यह जीत पूरे देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह और भी खुशी की बात है कि टीम की कप्तान सविता पुनिया को टूर्नामैंट की सर्वश्रेष्ठ गोलची/गोलकीपर घोषित किया गया। पूरे टूर्नामैंट के दौरान भारतीय टीम अपराजित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here