कोरोना वायरस की फिर से दस्तक देने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक ड्रिल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के फिर से पनपने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और तैयारियों को परखने के लिए सिविल अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ताकि कोरोना से पीड़ित मरीजों को जरूरत पड़ने पर बेहतर देखभाल की जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. प्रीत महिंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बिना किसी जोखिम के कोरोना के नए वैरिएंट पर काबू पाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सैंपलिंग और टीकाकरण में तेजी लाई जा रही है और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने और किसी भी आवश्यक कार्य के बिना घर से बाहर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने को कहा है। 

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल होशियारपुर में 120 बिस्तर हैं और 10 आईसीयू बेड जबकि अनुमंडलीय अस्पताल दसूहा में 30 बेड वाली स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। मीडिया के माध्यम से लोगों को संदेश देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड टीकाकरण और हाथों की स्वच्छता ही कारगर हथियार है। इस अवसर पर डी.एम.सी डॉ. हरबंस कौर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहपाल, डॉ. राहुल, डॉ. आदित्य, जिला एपीडिमॉलिजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह, डॉ. सलेश कुमार, जिला जनसंचार अधिकारी पुरुषोत्तम लाल, जिला बीसीसी अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here