नगर निगम में सप्ताहिक शिकायत निवारण बैठक में 57 केसों का निपटारा

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़)। गौरव मढ़िया : प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कार्यालय से जारी आदेशों की पालना करते नगर निगम के प्रांगण में कमिश्नर अनुपम कलेर के नेतृत्व में सप्ताहिक शिकायत निवारण बैठक का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती के दौरान 57 केसों का निपटारा कर लोगों को तुरंत राहत प्रदान की गई। बैठक में सीवरेज व जल, प्रापर्टी टैक्स, बिल्डिंग ब्रांच, सैनीटेशन व जनरल ब्रांच के अलावा नगर निगम से संबंधित विभिन्न शिकायतों को अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़ी संजीदगी के साथ सुना और उसका तत्काल समाधान किया।

Advertisements

निगम कमिश्नर मैडम कलेर ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक वीरवार को नगर निगम में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों की शिकायते सुनकर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताहिक शिकायत निवारण बैठक की प्रगति रिपोर्ट सीएम कार्यालय को समय-समय पर तुरंत भेजी जाएगी। इस अवसर पर एसई राहुल गगनेजा, सचिव सुशांत भाटिया, पीए मनोज रत्ती, एटीपी रविंदर कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवनीत खोखर, टैक्स इंस्पेक्टर भजन सिंह, गोपाल थापर के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here