सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से सुरहत को कॉलेज फीस का दिया चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : राकेश भार्गव। सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक डॉ एस पी सिंह ओबरॉय जी के योग्य मार्गदर्शन में होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस रंधावा एवं बाकी सदस्यों द्वारा बेटी सुरहत को उसकी कॉलेज फीस का चैक दिया गया। सुरहत ने बताया कि वह स्कूल आफ नर्सिंग एसवीएलएस सिविल हॉस्पिटल जालंधर में नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। और माता जी अपनी विधवा पेंशन से ही घर का गुजारा चला रहे हैं।

Advertisements

ऐसे में सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा उनकी सहायता के लिए जितना भी धन्यवाद किया जाए, वह कम है। इस मौके प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी ने बताया कि सुरहत को दिया जाने वाला यह तीसरा चेक है। उन्होंने बताया कि डॉ एस पी सिंह ओबरॉय द्वारा समाज सेवा में नित्य नया स्तंभ स्थापित किया जा रहा है। उन द्वारा अपनी नेक कमाई का 98% समाज सेवा में लगाया जा रहा है। इस मौके अन्य के अलावा जगमीत सिंह सेठी, दिलराज सिंह, गुरप्रीत सिंह, संजीव अरोड़ा, राकेश भार्गव, मीनाक्षी शारदा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here