पावर कॉम उत्तर जोन मुख्य इंजीनियर सारंगल ने उद्योगपतियों की समस्याओं के हल के जारी किए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पावर कॉम के उत्तर जोन जालंधर मुख्य इंजीनियर रमेश लाल सारंगल ने होशियारपुर में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। मिनी सचिवालय के अशोक चक्र हाल में आयोजित बैठक में श्री सारंगल का स्वागत करते हुए परमजीत सिंह नंदा ने कहा कि उनकी 30 साल की सर्विस में यह पहला मौका है कि मुख्य इंजीनियर द्वारा यहां पहुंचकर उद्योगपतियों के साथ बैठक की गई है।

Advertisements

इस दौरान उद्योगपतियों ने विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान उद्योगपतियों ने श्री सारंगल को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया तथा श्री सारंगल ने समस्याओं के तुरंत हल के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। प्रत्येक खप्तकार को पावर आउटरेज़ संबंधी एसएमए एवं ब्ट्सऐप के माध्यम से सूचित करने के लिए निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों संबंधी भी बताया गया। इस मौके पर उपमुख्य इंजीनियर हरमिंदर सिंह ने श्री सारंगल एवं उद्योगपतियों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर सीएम पुरी प्रधान नसराला इंडीस्ट्रीज़, अमित गोयल प्रधान लघु उद्योग भारती, राजन शर्मा, पीएस नंदा, वनीत कुमार गुप्ता, यशपाल सिंह सोढी प्रधान फोकल प्वाइंट, नवीन अग्रवाल, समीर विज, नवदीप शर्मा के अलावा पावर काम अधिकारी इंजी. मनरुप सिंह, कुलदीप सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह, विनयदीप सिंह, गुरजिंदर सिंह तथा इंजी. गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here