जिला रोजगार ब्यूरो ने मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस, दिव्यांगजनों को भेंट किए कंबल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश कोमल मित्तल के दिशानिर्देशों पर जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से भारती विकलांग क्लब होशियरपुर और लुधियाना बेवरेजेज़ (कोका कोला) होशियरपुर के सहयोग से विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला रोजगार जनरेशन स्किल डेवेलोपमेंट एंड ट्रेनिंग अधिकारी गुरमेल सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांगजनों को रोजगार ब्यूरो की ऑनलाइन एप की जानकारी दी। आशीष कुल्लू (असिस्टेंट डायरेक्टर, रोजगार नेशनल करियर सर्विसेज सेंटर फॉर डिफ्रेनेल्टी अबलेड, मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट , भारत सरकार (लुधिआना) द्वारा भारत सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। मैडम जसविंदर कौर सीनियर इंडस्ट्रियलिस्ट प्रमोशन ऑफिसर, जिला उद्योग केंद्र होशियरपुर के द्वारा स्व:रोजगार स्कीम के तहत लोन के बारे विस्तृत बताया गया। राकेश कुमार एडीएस जिला मैनेजर पंजाब अनुसूचित जातियों के विकास के बारे और वित् कारपोरेशन के द्वारा स्व:रोजगार के तहत अपना रोजगार शुरू करने संबंधी बताया गया।

Advertisements

जरनैल सिंह धीर जिला दिव्यांग समिति होशियरपुर के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी। संदीप शर्मा एचआर (लुधिआना बेवरीज कोका कोला) द्वारा कंपनी में काम कर रहे दिव्यांगों की जानकारी दी गई और पिछले कुछ समय में जिला रोजगार ब्यूरो होशियरपुर के सहयोग से रखे गए दिव्यांगों की भी जानकारी दी गई। संदीप शर्मा ने इसका सारा श्रेय कंपनी की मैनेजमेंट और सीनियर्स पंकज अरोड़ा, सुखविंदर सिंह और कृष्ण शर्मा के सहयोग को दिया। आदित्य राणा करियर कौंसिलर के द्वारा जिला रोजगार द्वारा कुछ नए शुरू किए गए कार्यों के बारे में भी बताया गया और राकेश कुमार प्लेसमेंट ऑफिसर द्वारा जिला रोजगार के द्वारा दी जा रहे लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई। भारती दिव्यांग क्लब होशियारपुर और लुधियाना बेवरेजेज कोका कोला होशियरपुर के द्वारा इस प्रोग्राम में शामिल हुए दिव्यांगों को गरम कम्बल भेंट किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here