डा. लखबीर सिंह और इंजी. अजीत का कोरोना काल में निभाई सेवाओं केे लिए चंडीगढ़ में सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पर चंडीगढ़ में भारत का संविधान सम्मान समारोह का आयोजन डा. अंबेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत की पंजाब ईकाई के प्रधान मनजीत बाली की अगुवाई में किया गया। समारोह में गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित एवं एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला मुख्य अतिथि तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री नारायण स्वामी, सहकारिता मंत्री हरियाणा डा. बनवारी लाल, सूरज भान कटारिया डा. अंबेडकर फाउंडेशन वशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

Advertisements

इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए होशियारपुर में स्वास्थ्य विभाग में तैनात जिला सेहत अधिकारी डा. लखबीर सिंह एवं बीएसएनएल में कार्यरत इंजी. अजीत सिंह उपप्रधान श्री गुरु रविदास विश्व महा पीठ पंजाब को सम्मानित किया गया। उन्होंने यह सम्मान कोरोना काल में निभाई गईं सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। इस मौके पर सतनाम ब्लड बैंक के अध्यक्ष गौरव गौरा, देहाती प्रधान कुलवंत भुन्नो, महासचिव सरवन सिंह, जगतार सिंह एसडीओ बीएसएनएओल ऊना, सचिव पंजाब बलविंदर तूरा, लखवीर सिंह एवं अजीत सिंह होशियारपुर भी समारोह में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here